Categories: बाजार

बाजार में जगी आस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:07 AM IST

मंदी के बीच सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों को राहत पैकेज मिलने की उम्मीद, महंगाई दर में नरमी और ब्याज दरों में कटौती की आस में भारतीय शेयर बाजारों ने अच्छा कारोबार किया।


बाजार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से भी अच्छा सपोर्ट मिला, जिससे लिवाली का माहौल बना। बंबंई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 482.32 अंकों की तेजी के साथ 9 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 9,229.75 के स्तर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.55 अंक चढ़कर 2,788 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के छोटे और मझोले शेयर सूचकांकों में भी आज अच्छी तेजी गई और यह करीब 3 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 13 फीसदी की तेजी देखी गई। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का शेयर 11 फीसदी चढ़ा।

First Published : December 4, 2008 | 11:46 PM IST