सेंसेक्स के कारोबार में तेजी का रुख जारी है और 10 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 247 अंकों की बढ़त के साथ 9318 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर करीबन 5-5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 70 रुपये, 448 रुपये व 548 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही स्टरलाइट, रिलायंस और टाटा स्टील के शेयर 4.5-4.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 275 रुपये, 1129 रुपये व 212 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और इंफोसिस के शेयर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 175 रुपये, 496 रुपये व 1282 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही हिंडाल्को 3.7 फीसदी चढ़कर 50 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा डीएलएफ और विप्रो करीबन 3-3 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 212 रुपये व 248 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 2.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1016 रुपये व 312 रुपये पर पहुंच गये। एचडीएफसी 2.4 फीसदी की मजबूती के साथ 1591 रुपये पर पहुंच गया, जबकि रैनबैक्सी और सन फार्मा के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 213 रुपये व 1120 रुपये पर आ गये।