बाजार में मची हलचल के बाद स्पॉट निफ्टी 2860 के स्तर को बरकरार रखने में सफल रहा और 2900 से ऊपर 2920 पर बंद हुआ।
2860 लांग पोजीशन के लिए स्टाप लॉस था इसलिए अब तकनीकी चार्ट में बाजार चेनल ट्रेंड लाइनों का ऊपरी स्तर छूने का प्रयास करेगा जो 2980 के स्तर पर है।
अगर बाजार इस स्तर से रिवर्ट होता है तो संभावना बनती है कि बाजार नीचे की ओर जाकर 2880 फ्यूचर्स और 2860 स्पॉट को ब्रेक करने का प्रयास करे।
हेवीवेट शेयरों में हुई खरीदारी से निफ्टी को अपने अधिकांश नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली और वह सिर्फ 9 अंकों के नुकसान पर बंद हुआ।
निफ्टी दिसंबर फ्यूचर्स ने स्पॉर्ट से प्रीमियम को बरकरार रखा और ओपन इंट्रेस्ट से इस बात का पता चलता है कि वायदा और विकल्प कारोबारी लांग और शॉर्ट दोनों पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं।
हालांकि निफ्टी जनवरी फ्यूचर्स में 58.4 लाख शेयरों का बड़ा रोलओवर दिसंबर निफ्टी से छह अंकों के प्रीमियम पर देखा गया। इससे पता चलता है कि कारोबारियों को उम्मीद है कि हालिया पुलबैक नए साल में भी जारी रहेगा।
हालांकि भले ही सकारात्मक मूमेंटम कुछ और कारोबारी सत्रों तक जारी रहे, बाजार निकट भविष्य में सीमित दायरे में रह सकता है।
वायदा और विकल्प में इंडेक्स फ्यूचर्स में कारोबारी वॉल्यूम 45.6 लाख शेयरों और इंडेक्स ऑप्शन में 1.83 करोड़ शेयर से कम हुआ क्योंकि कारोबारी ऊंचे स्तर पर लांग पोजीशन लेने को लेकर सतर्क हैं। 105 स्टॉक फ्यूचर्स में मुनाफा वसूली देखी गई जबकि 35 स्टॉक फ्यूचर्स में 1-8 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा।
विकल्प कारोबारी 2900-3100 के भाव पर कॉल विकल्प में खरीदारी और 3200 के काल पर अपनी शॉर्ट पोजीशन अनवाइंड करते देखे गए। यह इस बात का संकेत है कि विकल्प कारोबारी यह मान रहे हैं कि आने वाले कुछ सत्रों में निफ्टी 3000 के स्तर को पार कर जाएगा और 3100 के स्तर तक जा सकता है।
2800 और 2900 के पुट विकल्प में पुट राइटिंग के जरिए विशाल बिल्ड अप देखा गया। इससे यह पता चलता है कि सूचकांक को 2800-2900 के स्तर पर गहरा सपोर्ट मिला हुआ है।