Categories: बाजार

बाजार पर भी दिखा असर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:02 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और मुद्रास्फीति दर घटने का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखा।


दिन का कारोबार खत्म होने तक बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 237.01 अंकों की तेजी के साथ 16,481.20 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.10 अंक की तेजी के साथ 4958.40 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी, बैंकिंग, आईटी सेक्टर में तेजी के चलते सेंसेक्स लगभग छह सप्ताह की ऊंचाई को छू गया। इससे पहले चार मार्च को सेंसेक्स इस स्तर पर था।


बीएसई में अचल संपत्ति, धातु, बैंकिंग, आई सूचकांकों में तीन फीसदी की तेजी देखी गई। इसके साथ ही तकनीकी के क्षेत्र में दो फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, जबकि पब्लिक सेक्टर यूनिट और ऊर्जा क्षेत्र में यह बढ़त एक फीसदी की रही। हालांकि तेल और गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी तेजी का असर दिखा।


एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 7 फीसदी की उछाल देखी गई। हिंडाल्को, एचडीएफसी, इन्फोसिस, डीएलएफ के शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा। हालांकि हिंदुस्तान यूनिलिवर, एसीसी, रिलायंस एनर्जी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

First Published : April 18, 2008 | 1:48 AM IST