शुक्रवार के कारोबार के तहत सुबह के सत्र में एशियाई बाजारों के अधिकांश सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी।
हैंग सेंग 58 अंकों की गिरावट के साथ 12,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 228 अंकों की गिरावट के साथ 7823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 5 अंक चढ़कर 4248 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 1 अंक की बढ़त पर 1710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 20 अंक लुढ़क कर 1097 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक भी 4 अंक लुढ़क कर 2001 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।