बेंगलूर की 350 करोड़ का कारोबार करने वाली आईटी सोल्यूशंस और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्फाइनाइट कंप्यूटर सोल्यूशंस ने पूंजी बाजार में उतरने के लिए सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सौंपा है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपए बाजार से जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 57,33,600 इक्विटी शेयर जारी करेगी साथ ही दस रुपए के 57,69,400 शेयर और बेचने का प्रस्ताव रखेगी। इसका प्रीमियम बुक बिल्डिंग के जरिए तय होगा। ये इक्विटी शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टिटयूशनल निवेशकों के लिए होंगे और इसमें से पांच फीसदी म्युचुअल फंडों के लिए होंगे। इसके अलावा 35 फीसदी शेयर अनुपातिक आधार पर गैर संस्थागत निवेशकों को दिए जाएंगे और 15 फीसदी तक का आवंटन रिटेल निवेशकों के लिए होगा। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर इंडिया इंफोलाइन और एसपीए मर्चेन्ट बैंकर्स होंगे।