Categories: बाजार

महंगाई खा गई फेस्टिवल ऑफर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:43 PM IST


अगर आप इस उम्मीद में हैं कि त्योहारी मौसम शुरु होने से दिवाली तक बाजार से सामान खरीदने पर आपको कुछ अच्छी छूट मिल जाएगी तो इस उम्मीद पर इस बार पानी फिर सकता है। त्योहारों के दौरान मिलने वाली छूट से तौबा कर कंपनियां इस बार महंगे समान के साथ कुछ सस्ता गिफ्ट देकर ग्राहकों को बहलाने का मन बना चुकी हैं। वैश्विक मंदी की लहर से आर्थिक संकट में आई अर्थव्यवस्था केइस दौर में ग्राहक ज्यादा पैसा खर्च करने नहीं चाहते हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनियां एक के साथ एक मुफ्त सरीखे ऑफर न देकर अपने उत्पाद के साथ कुछ गिफ्ट देना का फार्मूला अपना रही हैं।


त्योहारी मौसम में हर साल टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में भारी छूट दी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा होने की उम्मीद न के बारबर है। सैमसंग, एलजी, हायर और वीडियोकॉन जैसी प्रमुख टीवी निर्माता कंपनियों ने पिछले दो महीनों में 4 से 6 फीसदी टीवी के दाम बढ़ा दिये हैं और त्योहारी मौसम में किसी भी तरह की छूट देने से इनकार किया है। वीडियोकॉन समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध धूत कहते हैं कि हम महंगाई के इस दौर में ग्राहकों पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहते हैं, इसीलिए हम हरेक खरीद पर कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे, ताकि जो 4-5 फीसदी कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है वह उन्हें ज्यादा न खले। इस समय 14 इंच के कलर टीवी की कीमत लगभग 6,000 रुपये से शुरु होती हैं, जबकि 29 इंच के फ्लैट स्क्रीन टीवी के दाम करीब 20,000 हजार से शुरु हैं।


महंगाई को काबू करने के नाम पर रिजर्व बैंक की ओर से उठाए गए सख्त कदमों के बाद सभी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसमें मौजूदा समय में किसी भी तरह की कटौती की उम्मीद करना सही नहीं होगा। सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक के एक वित्त सलाहाकार के अनुसार फेस्टिवल सीजन में बैंक निजी और आवासीय ऋण पर कुछ ऑफर देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। इस समय बैंक अपना हिसाबकिताब सही करने में लगे हुए हैं, यही कारण है कि वे इस त्योहारी सीजन में निजी ऋण के मामले में कोई छूट या आकर्षक योजनाएं नहीं ला रहे हैं, बल्कि कम निजी ऋण देने का मन बना रहे हैं।


कपड़ों की खरीद पर कुछ शोरुमों में आपको एक के साथ एक या फिर दो खरीदने पर एक मुफ्त जैसी योजनाएं देखने को जरूर मिल रही होंगी। लेकिन उद्योग के जानकारों के अनुसार मुंबई में सीजन के खत्म होने पर पुराने माल को निकालने के लिए ये ऑफर लाए जाते है।


मंदी के भंवर में फंसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऑल इंडिया जेम्स ऐंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन ने लकी लक्ष्मी आभूषण उत्सव शुरू किया है, जिसमें 25 करोड़ रुपये के गिफ्ट ग्राहकों को दिए जाएंगे।


महंगाई की वजह से लोगों को त्योहारी सीजन में मिलने वाली छूट से सबसे ज्यादा फायदा इस बार गिफ्ट कंपनियों को हो रहा है। लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने महंगे उत्पादों के साथ रीबॉक, वुडलैंड, गोदरेज, डाबर जैसी नामी कंपनियों के कुछ सस्ते उत्पादों की अच्छी पैकिंग कर उन्हें योजनाओं के रूप में दे रही हैं।



First Published : October 2, 2008 | 8:10 PM IST