Categories: बाजार

महंगाई दर ने सेंसेक्स में लौटाई रौनक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:49 AM IST

सेंसेक्स आज 5 अंक की गिरावट के साथ 9710 के स्तर पर लगभग फ्लैट खुला। शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर पहुंचकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9633 अंकों पर पहुंच गया।
निचले स्तर पर पहुंचने के बाद शुरु हुई ताजा लिवाली के चलते खासकर बैंकिंग और रियालिटी सूचकांकों के शेयरों में उछाल आया और सेंसेक्स ने खोई हुई बढ़त हासिल करते हुए पॉजिटीव जोन में वापसी की।
महंगाई दरों के आंकडो़ में आई गिरावट और आगामी दिनों में दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की संभावना के चलते सेंसेक्स के रुझान में बदलाव देखा गया और सेंसेक्स में उछाल दर्ज की गयी।
कारोबार के आखिरी सत्र में बाजार के बंद होने से कुछ समय पहले हुई तेज लिवाली के चलते सेंसेक्स 477 अंकों की मजबूती के साथ कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर 10,110 अंकों पर पहुंच गया था। सेंसेक्स अंततः 361 अंकों की मजबूती के साथ 10,076 के स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार के रियालिटी और बैंकिंग सूचकांक 7 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 2284 व 5620 के स्तर पर बंद हुए। साथ ही ऊर्जा सूचकांक करीबन 6 फीसदी की तेजी के साथ 1845 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी। आज कुल 2547 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1490 चढ़े, 966 लुढ़के और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
डीएलएफ, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 9.5 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर क्रमशः 277 रुपये, 84 रुपये व 600 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 9 फीसदी की तेजी के साथ 471 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही एसबीआई करीबन 8 फीसदी चढ़कर 1296 रुपये पर बंद हुआ।
सत्यम, टाटा मोटर्स, टीसीएस और बीएचईएल के शेयरों में 7-7 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 169 रुपये, 174 रुपये, 510 रुपये व 1433 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक करीबन 6 फीसदी की तेजी के साथ 1060 रुपये पर बंद हुआ।
एनटीपीसी और मारूति के शेयर 5-5 फीसदी चढे और 183 रुपये व 536 रुपये पर बंद हुए। साथ ही आईटीसी 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 180 रुपये पर बंद हुआ और एसीसी साढ़े चार फीसदी की मजबूती के साथ 508 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 469.10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एचडीआईएल (249.25 करोड़ रुपये), एसबीआई (234.70 करोड़ रुपये), सत्यम (229.60 करोड़ रुपये) और डीएलएफ (190 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं दूसरी ओर, रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के करीबन 3.50 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सुजलॉन (2.68 करोड़), यूनीटेक (2.41 करोड़), जीवीके पॉवर (1.96 करोड़) और एचडीआईएल (1.70 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published : December 18, 2008 | 10:47 AM IST