Categories: बाजार

इंफोसिस, विप्रो 5% चढ़े; आईसीआईसीआई बैंक 3% लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:24 PM IST

12 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 9162 के स्तर पर पहुंच गया।
पॉजिटीव जोन में वापसी करने से पूर्व सेंसेक्स आज 68 अंकों की गिरावट के साथ 9042 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के निचले स्तर 9035 अंकों पर आ गया।
दिन के निचले स्तर से उभरते हुए सेंसेक्स आज 226 अंकों की बढ़त के साथ दिन के ऊपरी स्तर 9261 अंकों पर पहुंच गया और इसके बाद से सेंसेक्स की तेजी में निरंतर गिरावट जारी है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस 5.7 फीसदी की तेजी के साथ 1223 के स्तर पर पहुंच गया। विप्रो 5 फीसदी की तेजी के साथ 239 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रैनबैक्सी और टाटा पॉवर 4-4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ क्रमशः 216 रुपये व 758 रुपये पर पहुंच गये।
आईटीसी करीबन 4 फीसदी चढ़कर 171 रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस 3.3 फीसदी की तेजी के साथ 529 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस इंफास्ट्रक्चर और एसीसी के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 491 रुपये व 506 रुपये पर पहुंच गये, जबकि भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स 3-3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 604 रुपये व 157 रुपये पर आ गये।
आईसीआईसीआई बैंक 2.5 फीसदी लुढ़क कर 427 रुपये पर आ गया। साथ ही ग्रासिम 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 1330 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 197 रुपये व 258 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स के कारोबार में अधिकतर शेयरों ने पटरी बदल ली और अधिकांशतः शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। अब तक कुल 2213 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1077 लुढ़के, 1053 चढ़े और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : January 13, 2009 | 1:25 PM IST