बाजार

5 साल में 3000% रिटर्न देने वाला इंफ्रा स्टॉक होगा 10 टुकड़ों में स्प्लिट, जानें रिकॉर्ड डेट

13 फरवरी को RDB Infrastructure का शेयर 1% चढ़कर ₹570 तक पहुंच गया। इसकी वजह, कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 13, 2025 | 6:32 PM IST

अगर आप शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो RDB Infrastructure and Power का नाम जरूर सुनने को मिलेगा। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 3,000% की धुआंधार तेजी दिखाई है, और अब एक और बड़ी खबर आई है – कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है।

शेयर में आई तेजी, तगड़ा मुनाफा कमाया

13 फरवरी को RDB Infrastructure का शेयर 1% चढ़कर ₹570 तक पहुंच गया। इसकी वजह, कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे रहे।

कंपनी का मुनाफा (Net Profit) 88% बढ़कर ₹1.73 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹0.92 करोड़ था।

बिक्री (Revenue) में जबरदस्त उछाल आया और यह 251% बढ़कर ₹24.18 करोड़ हो गई। पिछले साल यही आंकड़ा सिर्फ ₹6.88 करोड़ था।

पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 285% रिटर्न दिया है और 5 साल में 3,000% तक उछला है! यानी, जिसने इसमें पैसा लगाया, उसकी बल्ले-बल्ले हो गई।

1:10 स्टॉक स्प्लिट – अब छोटे निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका

कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए यह शेयर खरीदना और आसान हो जाएगा। आसान शब्दों में कहे तो अगर आपके पास 1 शेयर है, तो अब वो 10 शेयरों में बदल जाएगा, और हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹1 हो जाएगी। इससे स्टॉक ज्यादा लिक्विड (आसानी से खरीदा-बेचा जाने वाला) बनेगा और ज्यादा निवेशक इसमें दिलचस्पी लेंगे।

28 फरवरी को ध्यान में रखें – स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

अगर आप इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 28 फरवरी 2025 से पहले कंपनी के शेयर खरीद लें। स्टॉक स्प्लिट के बाद, कंपनी की कुल शेयर पूंजी ₹27 करोड़ होगी, जो 27 करोड़ नए शेयरों में बंटी होगी। कंपनी ने कहा है कि यह प्रक्रिया 2-3 महीनों में पूरी हो जाएगी।

First Published : February 13, 2025 | 6:27 PM IST