Innova Captab shares: एकीकृत दवा कंपनी इनोवा कैपटैब के शेयर शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के दिन निर्गम मूल्य 448 रुपये से करीब 22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 456.10 रुपये पर शुरुआत की। हालांकि, बाद में 16.29 फीसदी उछलकर 521 रुपये पर पहुंच गए।
एनएसई पर शेयर 0.91 फीसदी के उछाल के साथ 452.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में 22.16 फीसदी की उछाल के साथ 547.30 रुपये तक पहुंच गए और अंत में 21.68 फीसदी की बढ़त के साथ 545.15 रुपये पर बंद हुए।
Also read: Vodafone Idea के शेयर में 18% से ज्यादा का उछाल, इस वजह से आई तेजी
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,119.62 करोड़ रुपये रहा। इनोवा कैपटैब के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के आखिरी दिन 55.26 गुना आवेदन मिले थे।
आईपीओ में 320 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और 55,80,357 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 426-448 रुपये प्रति शेयर था। इनोवा कैपटैब एक एकीकृत दवा कंपनी है। यह अनुसंधान एवं विकास, विनिर्माण, दवा वितरण, विपणन तथा निर्यात सहित दवा के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करती है।