बाजार

INR vs USD: रुपया 57 पैसे की तेजी के साथ 81.78 प्रति डॉलर पर बंद

Published by
भाषा
Last Updated- January 10, 2023 | 5:43 PM IST

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) मंगलवार को 57 पैसे की तेजी के साथ 81.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह नवंबर के बाद रुपये में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। बाजार सूत्रों ने कहा कि एशियाई मुद्राओं के बीच रुपया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मुद्रा रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.20 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में 57 पैसे की तेजी के साथ 81.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 81.72 प्रति डॉलर के दिन उच्च स्तर तक गया और 82.26 के निचले स्तर तक आया। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Dollar Index 0.12 फीसदी बढ़ा

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 फीसदी बढ़कर 103.12 हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 फीसदी बढ़कर 79.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 631.83 अंक की गिरावट के साथ 60,115.48 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Closing Bell : सेंसेक्स 632 अंक फिसला, निफ़्टी 18,000 के नीचे बंद

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 203.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published : January 10, 2023 | 5:43 PM IST