बाजार

Insecticides India के शेयर बायबैक योजना के बाद 17% उछले, जून के निचले स्तर से 128% की तेजी

अगस्त के महीने में अब तक Insecticides (India) के शेयर की कीमत में 36 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 28, 2024 | 4:27 PM IST

बुधवार को Insecticides (India) के शेयर की कीमत 17 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई पर 1,084.65 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। कंपनी ने घोषणा की कि वह शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी, जिसके बाद शेयर में यह उछाल आया।

इससे पहले, इस कीटनाशक और एग्रोकेमिकल्स कंपनी के शेयर ने 12 अगस्त को 965.35 रुपये का उच्च स्तर छुआ था। अगस्त के महीने में अब तक Insecticides (India) के शेयर की कीमत में 36 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। इसके अलावा, जून महीने के निचले स्तर 475.50 रुपये से अब तक यह 128 प्रतिशत बढ़ चुका है।

आज बाजार बंद होने तक, Insecticides (India) के शेयर की कीमत 9.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,015 रुपये पर कारोबार कर रही थी, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई।

एक एक्सचेंज फाइलिंग में, Insecticides (India) ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह बायबैक टेंडर ऑफर के माध्यम से किया जाएगा।

इस बीच, अगस्त महीने में 11 कंपनियों ने मिलकर 5,388 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे हैं। इसके अलावा, Aarti Drugs, Transport Corporation of India, Nucleus Software Exports, Technocraft Industries (India) और Mayur Uniquoters जैसी 10 अन्य कंपनियों ने भी शेयर बायबैक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बायबैक प्रस्तावों में आई तेजी भारत के नए शेयर बायबैक टैक्स नियमों में बदलाव के कारण है, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे। जुलाई 2024 में प्रस्तुत केंद्रीय बजट में घोषित इन नए नियमों के तहत, टैक्स का बोझ कंपनियों से हटकर शेयरधारकों पर ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे बायबैक रणनीतियों पर असर पड़ेगा। अब बायबैक करने वाली कंपनियों को 20 प्रतिशत से अधिक का बायबैक टैक्स देना होगा, जबकि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

Insecticides (India) कृषि रसायन, कीटनाशक और खेती से जुड़े तकनीकी उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी अपने उत्पादों को देश और विदेश दोनों में बेचती है। Q1FY25 में, कंपनी ने ब्याज, कर, मूल्यह्रास और अमॉर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले की आय में 57 प्रतिशत और कर बाद लाभ में 68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि FY25 में वे प्रीमियम उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर जोर देंगे, इसके लिए वे मांग बढ़ाने और ब्रांड को मजबूत बनाने पर काम करेंगे। साथ ही, वे मार्जिन और वर्किंग कैपिटल को संतुलित रखने पर ध्यान देंगे। भारत सरकार की पहल, जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सुधार, नियामक प्रक्रियाओं को सरल बनाना और निर्यात को बढ़ावा देना, भारतीय कृषि रसायन कंपनियों के लिए वैश्विक बाजार में नए मौके ला सकते हैं।

सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल ने एग्रोकेमिकल उद्योग को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस पहल के जरिए देश में उत्पादन को बढ़ावा दिया गया है, नियमों को आसान बनाया गया है, और बुनियादी ढांचे के विकास में मदद की गई है।

इसके साथ ही, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ ने भी एग्रोकेमिकल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और मजबूती पर जोर दिया है। इसका मकसद आयात पर निर्भरता कम करना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। कंपनी ने अपनी FY24 वार्षिक रिपोर्ट में कहा, एग्रोकेमिकल क्षेत्र के लिए प्रस्तावित उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना से घरेलू उत्पादन में बढ़ोतरी, रोजगार के नए अवसर और देश की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

First Published : August 28, 2024 | 4:27 PM IST