बाजार

Interiors and More IPO Listing: आर्टिफिशियल फूलों का काम करने वाली कंपनी की धांसू एंट्री, 25 फीसदी के मुनाफे में निवेशक

इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह इश्यू 11.22 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 12:03 PM IST

Interiors and More IPO Listing: कंपनी की आज NSE SME पर अच्छी एंट्री हुई है। कंपनी आर्टिफिशियल फूलों के आयात के बिजनेस में हैं। IPO के तहत कंपनी के शेयर 227 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। NSE SME पर इसकी 270 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 19 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला।

लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बरकरार रही और ये उछलकर यह 283.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस लिहाज से देखा जाए तो अब निवेशकों तो करीब 25 फीसदी मुनाफा हुआ है।

कैसा था आईपीओ को रिस्पांस

कंपनी के 42 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-20 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह इश्यू 11.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 18,50,400 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये पढ़े: Esconet Tech IPO Listing: एस्कोनेट टेक की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 245 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन

कंपनी के बारे में

ये कंपनी साल 2012 में बनी थी और ये ऑर्टिफिशियल फूलों को विदेशों से मंगाती है और बिक्री करती है। इसके अलावा यह घर और ऑफिसों के लिए डेकोरेशन के सामानों की भी बिक्री करती है।

कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी के फायनेंशियल आउटलुक पर नजर डालें तो ये मजबूत दिखती है। वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 5.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना 95 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से उछलकर वित्त वर्ष 2023 में 25.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये पढ़े: Exicom Tele-System का 429 करोड़ रुपये का IPO 27 फरवरी को खुलेगा

First Published : February 23, 2024 | 12:03 PM IST