IPO Alert: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 6 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, विक्रान इंजीनियरिंग, पीएमईए सोलर टेक सॉल्युशंस, अजैक्स इंजीनियरिंग, ऑल टाइम प्लास्टिक्स और स्कोडा ट्यूब्स शामिल हैं। कार्लाइल समर्थित हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज की 9,950 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना है जो पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा। यह सीए मैग्नम होल्डिंग्स (कार्लाइल प्राइवेट इक्विटी की सहायक) का ओएफएस होगा। एमईए सोलर टेक के आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.123 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल होगा। विक्रान अपने आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। सेबी ने आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स का आवेदन लौटा दिया है।
लक्ष्मी डेंटल सोमवार को अपने पहले कारोबारी दिन के दौरान करीब 30 फीसदी चढ़ गया। डेंटल उत्पाद निर्माता का शेयर 551 रुपये पर बंद हुआ जो 428 रुपये के उसके निर्गम भाव के मुकाबले 123 रुपये या 29 फीसदी तक अधिक है। बंद भाव के हिसाब से लक्ष्मी डेंटल का मूल्यांकन 3,026 करोड़ रुपये है। कंपनी के 698 करोड़ रुपये के आईपीओ को 110 गुना बोलियां मिली थीं।
लक्ष्मी डेंटल की उत्पाद पेशकशों में क्लियर अलायनर्स, थर्मोफोर्मिंग शीट और अलायनर से संबंधित उत्पाद शामिल हैं। सितंबर 2024 में समाप्त 6 महीने की अवधि में कंपनी ने 117 करोड़ रुपये के राजस्व पर 23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
पूर्व में रिलायंस नवल ऐंड इंजीनियरिंग (आरएनईएल) के नाम से जानी जाने वाली स्वान डिफेंस ऐंड हैवी इंडस्ट्रीज का शेयर रीलिस्टिंग (पुनःसूचीबद्धता) पर 37.8 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन करीब 200 करोड़ रुपये था।
स्वान डिफेंस की पुनःसूचीबद्धता, स्वान एनर्जी द्वारा आरएनईएल के अधिग्रहण के बाद हुई है, जिसे जनवरी 2024 में एनसीएलटी प्रक्रिया के जरिये अंतिम रूप दिया गया है। आरएनईएल के मौजूदा शेयरधारकों को 275 के अनुपात में स्वान डिफेंस के नए शेयर जारी किए गए।