बाजार

IPO News: आगाज पर 2.7 गुना उछला BLS E-Services का शेयर

Apeejay Surrendra Park Hotels के IPO को मंगलवार को 5.8 गुना बोलियां मिलीं। यह आईपीओ बुधवार को बंद होगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:16 PM IST

बीएलएस ई-सर्विसेज का शेयर मंगलवार को एक्सचेंजों में सूचीबद्धता पर करीब तीन गुना हो गया। कंपनी का शेयर 371 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 135 रुपये था। दोपहर के कारोबार में दोनों एक्सचेंजों पर इस शेयर ने 20 फीसदी की ऊपरी सीमा को छू लिया। सूचीबद्धता पर शानदार प्रदर्शन से  पहले 310 करोड़ रुपये के इसके आईपीओ के लिए मजबूत मांग देखने को मिली थी, जिसे 162 गुना आवेदन मिले थे।

पार्क होटल्स आईपीओ को 5.8 गुना बोलियां

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को मंगलवार को 5.8 गुना बोलियां मिलीं। यह आईपीओ बुधवार को बंद होगा। आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 13 गुना और एचएनआई श्रेणी में 10.3 गुना बोलियां मिलीं जबकि संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.3 गुना आवेदन मिले। पार्क होटल्स इस आईपीओ में नए शेयर जारी कर 920 करोड़ रुपये जुटा रही है। आईपीओ में 320 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री भी है। इसका कीमत दायरा 147 से 155 रुपये प्रति शेयर है।

आईपीओ से 1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी एंटेरो हेल्थकेयर

स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद वितरक कंपनी एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस 9 फरवरी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1,195 रुपये से 1,258 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ के जरिये कंपनी की 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके तहत कुल 1 हजार करोड़ रुपये के 79 लाख नए शेयर और 600 करोड़ रुपये के 48 लाख ओएफएस शेयर जारी किए जाएंगे। वित्त वर्ष 2023 में एंटेरो हेल्थकेयर का परिचालन राजस्व 3,300.20 करोड़ रुपये था और कंपनी का सकल मुनाफा 268.34 करोड़ रुपये था। 

First Published : February 6, 2024 | 10:16 PM IST