साई लाइफ साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन गुरुवार तक 1.25 गुना आवेदन प्राप्त हुए।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, साई लाइफ के 3,043 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 3,88,29,848 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,86,23,247 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 3.32 गुना आवेदन मिले जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 59 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 42 प्रतिशत आवेदन मिले।