ACME Solar Holdings IPO: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर (Acme Solar) होल्डिंग्स लिमिटेड ने 2,900 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का आईपीओ अप्लाई करने के लिए छह नवंबर को खुलेगा और आठ नवंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स (Acme Solar Holdings) के आईपीओ के लिए प्रस्तावित लिस्टिंग की तारीख बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 13 नवंबर, 2024 तय की गई है।
आईपीओ का साइज
बता दें कि गुरुग्राम स्थित कंपनी का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयर और एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस द्वारा 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।
जीएमपी से मिल रहे कमजोर संकेत
एक्मे सोलर का आईपीओ बुधवार को सब्सक्राइब करने के लिए खुल जाएगा। हालांकि, पब्लिक इश्यू के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट निवेशकों की रुचि कमजोर होने का संकेत देता है।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार को ₹30 था। सोमवार को यह घटकर शून्य हो गया है। यह दर्शाता है कि ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर जो पहले ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस ₹289 के अपर बैंड की तुलना में ₹30 प्रीमियम पर मिल रहे थे, अब बिना किसी प्रीमियम के और इश्यू प्राइस पर ही मिल रहे हैं।
ताजा जीएमपी भी यह संकेत दे रहा है कि इश्यू की बाजार में सपाट लिस्टिंग हो सकती हैं। कंपनी के आईपीओ के पहले ₹319 पर लिस्ट होने का अनुमान लगाया गया था, जो इश्यू प्राइस से 10.38 प्रतिशत ज्यादा है।
फंड का क्या करेगी कंपनी ?
एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए इश्यू से हासिल 1,795 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। आईपीओ के जरिये मिलने वाले एक फंड का हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी रखा जाएगा।
क्या करती हैं कंपनी ?
कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खंड को सौर एनर्जी परियोजनाओं से भिन्न तथा विस्तारित किया है। अब वह भारत में एक कंसोलिडेट रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बन गई है।