आईपीओ

Afcons Infra IPO allotment: जानिए GMP, लिस्टिंग प्राइस और BSE पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

एनएसई के डेटा के अनुसार, Afcons Infrastructure के आईपीओ को 22,78,22,496 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 8,66,19,950 शेयर थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 31, 2024 | 11:34 AM IST

Afcons Infrastructure IPO: शापूरजी पलोनजी ग्रुप की अग्रणी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के शेयरों का अलॉटमेंट आज निर्धारित किया गया है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440-₹463 रुपये प्रति शेयर में तय किया गया। आईपीओ सब्सक्रिप्शन कल, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 को क्लोज हुआ। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला। 

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ को 2.63 गुना ज्यादा बोली

एनएसई के डेटा के अनुसार, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को 22,78,22,496 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 8,66,19,950 शेयर थे। इस तरह यह आईपीओ 2.63 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 3.79 गुना सब्सक्रिप्शन किया, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 5.05 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 0.94 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर IPO अलॉटमेंट स्टेटस

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का अलॉटमेंट आज होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, निवेशक BSE, NSE या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Godavari Biorefineries IPO: आईपीओ की कमजोर शुरुआत, 12.5% की गिरावट के साथ NSE पर हुई लिस्टिंग

BSE की वेबसाइट पर Afcons Infrastructure IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें:

  1. BSE इंडिया वेबसाइट पर जाएं
    सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट (BSE India) पर विजिट करें।
  2. “Equity” विकल्प चुनें
    वेबसाइट पर “Equity” का चयन करें और फिर ड्रॉपडाउन मेनू से “Afcons Infrastructure IPO” चुनें।
  3. जानकारी दर्ज करें
    अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें। सही कैप्चा कोड भरें।
  4. “Search” पर क्लिक करें
    इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करें। यहाँ आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा, जिससे आप जान सकेंगे कि शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं।

इस प्रक्रिया से आप आसानी से Afcons Infrastructure IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से संकेत

शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले, Afcons Infrastructure के गैर-सूचीबद्ध शेयर आज ग्रे मार्केट में सपाट कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, यह संकेत देता है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग में अधिक उत्साह नहीं देखा जा रहा है।

आईपीओ लिस्टिंग

Afcons Infrastructure के शेयर सोमवार, 4 नवंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं। मौजूदा GMP के आधार पर, कंपनी के शेयर लगभग ₹463 (IPO की ऊपरी सीमा) पर फ्लैट लिस्ट हो सकते हैं।

Afcons Infrastructure IPO रजिस्ट्रार:

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

Afcons Infrastructure IPO लीड मैनेजर्स:

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को इस बुक-बिल्ड ऑफर का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

क्या करती है कंपनी?

Afcons Infrastructure, जो शापूरजी पल्लोनजी समूह का हिस्सा है, एक छह दशक पुरानी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है। 30 सितंबर 2023 तक, अफकॉन्स ने 15 देशों में 522.20 अरब रुपये के 76 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कंपनी के पास 348.88 अरब रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसमें 13 देशों में 67 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। अफकॉन्स पांच मुख्य क्षेत्रों में काम करती है: मरीन और इंडस्ट्रियल, सड़क परिवहन, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रो और अंडरग्राउंड, और ऑयल और गैस।

First Published : October 30, 2024 | 12:16 PM IST