आईपीओ

Allied Blenders IPO: आईपीओ से पहले एलाइड ब्लेंडर्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 449 करोड़ रुपये

Allied Blenders IPO: कंपनी ने 17 निवेशकों को 281 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 25, 2024 | 6:32 AM IST

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (Allied Blenders and Distillers Limited) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने सार्वजनिक निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर जारी एक परिपत्र के अनुसार निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (एमएफ), एलआईसी एमएफ, जेएम फाइनेंशियल एमएफ, जुपिटर इंडिया फंड, सोसाइटी जनरल, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, विप्रो कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड और ट्रू कैपिटल निवेश करने वाले एंकर निवेशकों में शामिल हैं।

कंपनी ने 17 निवेशकों को 281 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के तहत शेयर की बोली लगाने के लिए 267-281 रुपये प्रति शेयर का दायरा तय किया है। एलाइड ब्लेंडर्स का 1,500 करोड़ रुपये का निर्गम 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा।

First Published : June 25, 2024 | 6:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)