आईपीओ

Bansal Wire IPO Listing: आईपीओ का जोरदार डेब्यू, NSE पर 39% प्रीमियम के साथ 356 रुपये पर हुआ लिस्ट

Bansal Wire IPO Listing: NSE पर यह 39.06% प्रीमियम के साथ ₹356 पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर यह 37.52% प्रीमियम के साथ ₹352.05 पर लिस्ट हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2024 | 12:36 PM IST

Bansal Wire IPO Listing: बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) के शेयरों की बुधवार (10 जुलाई) को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर NSE पर ₹356 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए, जो कि इश्यू प्राइस ₹256 प्रति शेयर से 39.06% प्रीमियम पर है।

NSE पर यह 39.06% प्रीमियम के साथ ₹356 पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर यह 37.52% प्रीमियम के साथ ₹352.05 पर लिस्ट हुआ। इसके 37.5% प्रीमियम पर ₹352 के प्राइस पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे।

कंपनी ने IPO का इश्यू प्राइस ₹243-₹256 प्रति शेयर रखा था। कंपनी के IPO को 63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

Bansal Wire Industries IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगा।

GMP से संकेत

IPO लिस्टिंग से पहले, बंसल वायर IPO का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹70 प्रति शेयर था, जो 27.34% प्रीमियम दर्शाता रहा था।

यह भी पढ़ें: Emcure Pharma IPO Listing: 31% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एमक्योर फार्मा के शेयरों में उछाल

कब खुला था आईपीओ?

बंसल वायर IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुला था। इस IPO को सभी प्रकार के निवेशकों से जबरदस्त मांग मिली।

क्या है प्राइस बैंड?

बंसल वायर IPO का प्राइस बैंड ₹243 से ₹256 प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने बुक बिल्ट इश्यू से ₹745 करोड़ जुटाए, जो पूरी तरह से 2.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा नहीं था।

जानें कंपनी के बारे में-

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश करती है। कंपनी के मुख्य उत्पादों में उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों में 500 से अधिक SKU साझा किए जाते हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज और उसकी सब्सिडियरी कंपनी बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड मिलकर 2000 और 1500 SKU प्रदान करती हैं।

 

First Published : July 10, 2024 | 12:35 PM IST