आईपीओ

Bharti Hexacom IPO: FY25 के पहले हफ्ते में खुलेगा आईपीओ, निवेशक इस दिन से कर सकेंगे सब्सक्राइब

Bharti Hexacom IPO: कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹542-570 प्रति शेयर तय किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 31, 2024 | 9:34 AM IST

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।

जो निवेशक वित्त वर्ष 2024-25 के इस पहले आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए हम इससे जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं।

जानें Bharti Hexacom IPO के बारे में-

कब खुलेगा आईपीओ?

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 5 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 अप्रैल को खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Eco India Mobility ने IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए, जानें क्या करती है कंपनी

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹542-570 प्रति शेयर तय किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ में 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है, जो Telecommunications Consultants India Ltd द्वारा 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का संकेत देता है, जिसमें कोई नया इश्यू कंपोनेंट नहीं है। चूंकि यह एक ओएफएस है, भारती हेक्साकॉम को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: Afcons Infrastructure आईपीओ के जरिए जुटाएगी 7000 करोड़ रुपये, SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

जानें कंपनी के बारे में-

भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

Bharti Hexacom राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करता है।

First Published : March 31, 2024 | 9:34 AM IST