आईपीओ

Credo Brands IPO: जल्द फाइनल होगा क्रेडो ब्रांड्स का अलॉटमेंट, इस आसान तरीके से चेक करें स्टेटस

IPO को सभी निवेशक श्रेणियों में शानदार प्रतिक्रिया मिली और विशेष रूप से Qualified Institutional Buyer (QIB) के हिस्से को 105 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 22, 2023 | 4:49 PM IST

Credo Brands IPO Allotment: क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) में 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय बोली अवधि के दौरान 51.85 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ निवेशकों की मजबूत भागीदारी देखी गई।

आईपीओ को सभी निवेशक श्रेणियों में शानदार प्रतिक्रिया मिली और विशेष रूप से Qualified Institutional Buyer (QIB) के हिस्से को 105 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया।

कंपनी के इश्यू के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 51.85 गुना सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 549.77 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 1,37,44,472 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 71,26,92,325 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

इश्यू के तहत Retail individual investors (RII) के खंड को 19.94 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि Non-institutional investors के खंड को 55.51 गुना बोलियां मिलीं। Qualified Institutional Buyer (QIB) का हिस्सा 104.95 गुना बुक हुआ।

क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ के तहत प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1,96,34,960 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की गई थी और इश्यू के लिए 266-280 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ खुलने के पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए थे।

26 दिसंबर से आवेदन राशि की वापसी प्रक्रिया होगी शुरू

रिटेल श्रेणी में ओवरसब्सक्रिप्शन को देखते हुए Retail Individual Investors (RII) को शेयरों का अलॉटमेंट proportionate आधार पर किया जाएगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयरों को अलॉटमेंट नहीं मिला है, उन्हें क्रेडो ब्रांड्स 26 दिसंबर से आवेदन राशि की वापसी करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। फिलहाल, जिन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए थे, उन्हें रिफंड के बाद उसी दिन उनके डीमैट खातों में जमा किया जाएगा।

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग आईपीओ ने क्यूआईबी के लिए इश्यू में 50 प्रतिशत से अधिक शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। वहीं, NII श्रेणी के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत से कम ऑफर रिजर्व नहीं है।

BSE वेबसाइट पर क्रेडो ब्रांड्स आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को इस तरह चेक करें;

1: BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर आवंटन पेज पर जाएं।

2: ‘इश्यू टाइप’ के विकल्प में ‘इक्विटी’ चुनें

3: ‘इश्यू नेम’ के तहत ड्रॉप-डाउन करते हुए अपना आईपीओ चुनें।

4: पैन या एप्लिकेशन नंबर डालें।

5: अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें, फिर ‘सबमिट’ बटन दबाएं।

First Published : December 22, 2023 | 4:49 PM IST