आईपीओ

Cyient DLM IPO Allotment: अलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी, ऐसे करें चेक

बाजार के जानकारों के मुताबिक, Cyient DLM Ltd के शेयर मंगलवार की सुबह ग्रे मार्केट (gmp) में 124 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 04, 2023 | 2:44 PM IST

Cyient DLM IPO Allotment: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी साइएंट डीएलएम आईपीओ (Cyient DLM IPO) को सब्सक्राइबर्स से मजबूत प्रतिक्रिया मिली।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, Cyient DLM Ltd के शेयर मंगलवार की सुबह ग्रे मार्केट (gmp) में 124 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। वहीं, सोमवार को, Cyient DLM के लिए GMP 125 रुपये था।

एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 592 करोड़ रुपये का Cyient DLM आईपीओ कुल मिलाकर 67.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था, इसके खुदरा हिस्से को 49.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था। Cyient DLM IPO अलॉटमेंट तिथि 5 जुलाई, 2023 है।

मार्केट ऑब्जर्वर ने कहा कि Cyient DLM IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 124 रुपये है, जो कि इसके पिछले सत्र के GMP 125 रुपये से 1 रुपये कम है।

कुछ बाजार विश्लेषकों का मानना है कि प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट के लिए निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता अधिक है और ग्रे मार्केट इस भावना को दर्शा रहा है।

Cyient DLM IPO अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा होने के बाद, निवेशक बीएसई वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं Cyient DLM IPO अलॉटमेंट की स्थिति:

1) पहले BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें।
2) इसके बाद इश्यू नाम में ‘Cyient DLM’ खोलें।
3) ‘इक्विटी’ पर क्लिक करें
4) अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN डिटेल्स डालें
5) इसके बाद सर्च पर क्लिक करें
6) आपका Cyient DLM IPO आवंटन स्थिति खुल जाएगी।

ये भी पढ़ें: HMA Agro IPO Listing: बीफ कंपनी की धमाकेदार एंट्री, 7 फीसदी मुनाफा

First Published : July 4, 2023 | 2:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)