आईपीओ

Denta Water IPO आज से अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का इशारा; सब्सक्राइब करें या नहीं?

डेंटा वाटर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 22 जनवरी को खुलेगा और शुक्रवार 24 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए न्यूनतम लॉट साइज 50 शेयरों का है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 22, 2025 | 10:02 AM IST

Denta Water IPO GMP: डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Denta Water and Infra Solutions Limited) का आईपीओ अप्लाई करने के लिए बुधवार (22 जनवरी) से खुल गया है। यह शुक्रवार 24 जनवरी तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 220.50 करोड़ रुपये जुटाने की है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 279 से 294 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। यह आईपीओ 75,00,000 इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। पब्लिक इश्यू 29 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होगा। डेंटा वाटर का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी (GMP) बुधवार (22 जनवरी) को 165 रुपये चल रहा है।

Denta Water IPO: प्राइस बैंड

डेंटा वाटर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 279 से 294 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है।

Denta Water IPO: सब्सक्रिप्शन डेट

डेंटा वाटर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 22 जनवरी को खुलेगा और शुक्रवार 24 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए न्यूनतम लॉट साइज 50 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 50 शेयरों और उनके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 14,700 रुपये है।

Denta Water IPO: लिस्टिंग डेट

डेंटा वाटर के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 27 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में ये मंगलवार, 28 जनवरी तक आ जाएंगे। बुधवार, 29 जनवरी को डेंटा वाटर BSE और NSE पर लिस्ट हो जाएगी।

Denta Water IPO: ब्रोकरेज की राय

वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी की विशेषज्ञता और आने वाले वर्षों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेशकों को डेंटा वाटर के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड (DWISL) जल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी रिसाइकल वाटर से भूजल रिचार्ज करने में माहिर है।

Denta Water का वर्क पोर्टफोलियो

वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली इस कंपनी ने अक्टूबर 2023 तक जल प्रबंधन से जुड़ी 27 परियोजनाएं पूरी की हैं। अक्टूबर 2023 तक, कंपनी के पास 22 चल रही परियोजनाएं हैं, जिनका कुल कॉन्ट्रैक्ट प्राइस 984.23 करोड़ रुपये है। इसमें से 976.7 करोड़ रुपये जल प्रबंधन परियोजनाओं के लिए और 7.54 करोड़ रुपये रेल और सड़क जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए हैं। कुल कॉन्ट्रैक्ट प्राइस में से कंपनी ने 211.3 करोड़ रुपये का कार्य पूरा कर लिया है और शेष ऑर्डर बुक 772.94 करोड़ रुपये की है।

First Published : January 22, 2025 | 9:58 AM IST