आईपीओ

Diffusion Engineers IPO Listing: कमजोर बाजार में आईपीओ की शानदार शुरुआत, NSE पर शेयर ₹193.50 पर लिस्ट

Diffusion Engineers IPO Listing: 158 करोड़ मूल्य का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 26 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 04, 2024 | 11:05 AM IST

Diffusion Engineers IPO Listing:  डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयरों ने शुक्रवार, 4 अक्टूबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर NSE पर ₹193.50 पर लिस्ट हुए, जो कि IPO प्राइस ₹168 से 15.2 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, BSE पर यह शेयर ₹188 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 12 प्रतिशत ऊपर है।

₹158 करोड़ मूल्य का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 26 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO का प्राइस बैंड ₹159-₹168 प्रति शेयर रखा गया था।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO पूरी तरह से 94 लाख नए शेयरों का इश्यू था। इस IPO में ऑफर-फॉर-सेल का कोई हिस्सा शामिल नहीं था। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 88 शेयर रखा गया था, जिसके लिए ₹14,784 का निवेश आवश्यक था। निवेशक 88 शेयर या इसके मल्टीपल्स में बोली लगा सकते थे। IPO का अलॉटमेंट डेट 1 अक्टूबर तय किया गया था।

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Diffusion Engineers के आईपीओ को कुल मिलाकर 114.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, यह जानकारी एनएसई के आंकड़ों के अनुसार सामने आई है। पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 85.61 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी में 95.74 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) कैटेगरी में 207.60 गुना सब्सक्राइब किया गया।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, एक ही दिन में 15 कंपनियों ने SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

क्या करती है कंपनी?

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड की स्थापना 1982 में हुई। कंपनी वेल्डिंग सामग्री, वियर प्लेट्स, पार्ट्स और भारी मशीनरी के निर्माण में माहिर है, जिसका उपयोग मुख्य उद्योगों में किया जाता है।

 यह कंपनी भारी मशीनों की मरम्मत और रीकंडीशनिंग की सेवाएं भी देती है और वियर प्रोटेक्शन पाउडर, वेल्डिंग और कटिंग मशीनों का कारोबार भी करती है। कंपनी के चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनमें से तीन नागपुर के हिंगना इंडस्ट्रियल एरिया में हैं और चौथी यूनिट खापरी (उमा), नागपुर में प्रोडक्ट प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।

First Published : October 4, 2024 | 11:05 AM IST