आईपीओ

Doms Industries IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करने का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स

Doms Industries ने आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से पहले एंकर निवेशकों से 537.75 करोड़ रुपए जुटा लिए है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 13, 2023 | 10:42 AM IST

Doms Industries IPO: स्टेशनरी और आर्ट्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी DOMS Industries का IPO आज (13 दिसंबर) से खुल गया है। कंपनी ने आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से पहले एंकर निवेशकों से 537.75 करोड़ रुपए जुटा लिए है।

DOMS Industries का IPO 15 दिसंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

आइए, जानते हैं Doms Industries IPO से जुड़ी जानकारियां…

क्या है Doms Industries IPO का प्राइस बैंड?

Doms Industries ने आईपीओ का प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कौन है एंकर निवेशक?

DOMS Industries आईपीओ के एंकर निवेशकों की लिस्ट में Abu Dhabi Investment Authority, Ashoka Whiteoak Emerging Markets, Fidelity Funds, Optimix Wholesale Global Emerging Markets, Goldman Sachs जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कंपनी के मुताबिक, एंकर निवेशकों को ₹790 प्रति शेयर के भाव पर 68,06,961 इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए ऑफर 12 दिसंबर को ओपन हो गया था।

यह भी पढ़ें : Suraj Estate Developers IPO: कुछ ही दिनों में आ रहा है 400 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करना है तो जानें डिटेल्स

T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली पहली कंपनी

डोम्स इंडस्ट्रीज अनिवार्य रूप से T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली पहली कंपनी है।

जानें ग्रे मार्केट का हाल?

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, DOMS इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹451 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

Doms Industries T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में एंट्री करने वाली पहली कंपनी होगी। बता दें कि SEBI ने 1 दिसंबर, 2023 से IPO लॉन्च करने वाली कंपनियों को पिछले T+6 फॉर्मेट के बजाय T+3 टाइमलाइन पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया था।

आईपीओ बंद होने के बाद कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर 20 दिसंबर को हो सकती है। जेएम फाइनेंशियल, BNP पारिबा, ICICI Securities और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़ें : सेंकंडरी मार्केट ASBA के लिए तैयारी कर रही डिपॉजिटरीज, क्लाइंटों के फंडों का रुकेगा दुरुपयोग

DOMS Industries IPO से जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा होने वाली अर्निंग को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा।

कितने पैसे जुटाएगी DOMS Industries?

DOMS Industries इस IPO के जरिए कंपनी 1,200 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें ₹350 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹850 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

कॉरपोरेट प्रमोटर FILA यानी फैब्रिका इटैलियाना लैपाइज्ड एफिनी स्पा, OFS में 800 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। प्रमोटर संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी OFS में 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

यह भी पढ़ें : Motisons Jewellers IPO: इसी हफ्ते खुलेगा इस ज्वैलरी ब्रांड का आईपीओ, तय हुआ प्राइस बैंड

कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

हिस्सेदारी की बात करें तो कंपनी में इटैलियन समूह FILA की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि संतोष रसिकलाल रवेशिया 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। ये प्रमोटर्स में दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। वहीं संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी के पास फर्म में 8.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है। चांदनी विजय सोमैया, सेजल संतोष रवेशिया और शीतल हिरेन पारपानी के पास 4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

First Published : December 13, 2023 | 10:42 AM IST