Representative Image
Durlax Top Surface IPO Listing: सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बनाने वाली गुजरात की कंपनी डुर्लैक्स टॉप सरफेस (Durlax Top Surface) के आईपीओ की आज यानी बुधवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर 60% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ।
आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को खुश कर दिया है क्योंकि इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक 60 फीसदी के मुनाफे में हैं।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस और ग्रे मार्केट प्रीमियम से संकेत को देखते हुए निवेशक डुरलैक्स टॉप सरफेस के शेयर की कीमत में मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: DEE Development ने 67 फीसदी की प्रीमियम लिस्टिंग के साथ की शानदार एंट्री, 12.5 फीसदी तक चढ़े शेयर
ग्रे मार्केट से संकेत
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार डर्लैक्स टॉप सर्फेस आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP) 64 रुपये था। इससे संकेत मिला कि निवेशक ₹132 पर लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे थे, जो कि ड्यूरलैक्स टॉप सर्फेस शेयर मूल्य के लिए ₹68 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 94.12% अधिक है।
आईपीओ प्राइस बैंड
सॉलिड सरफेस मटेरियल निर्माता कंपनी ने डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 68 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया। IPO का लॉट साइज 2000 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को आईपीओ के लिए कम से कम 136,000 रुपये का निवेश (Minimum investment limit) करना होगा।
यह भी पढ़ें: Falcon Technoprojects IPO Listing: आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर में आया 5% का उछाल, लगा अपर सर्किट
कौन है आईपीओ रजिस्ट्रार?
बिगशेयर प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
Durlax Top Surface ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए 90.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की नेटवर्थ 2,184.38 लाख रुपये रही, जबकि उधारी 6,070.71 लाख रुपये रही।
कंपनी के दो ब्रांड हैं, जिनका नाम LUXOR और ASPIRON है। LUXOR ब्रांड ऐक्रेलिक UV सॉलिड शीट बनाती है जबकि ASPIRON मोडिफाइड सॉलिड शीट बनाती है।