आईपीओ

IPO के जरिये 2600 करोड़ रुपये जुटाएगी ईकॉम एक्सप्रेस, सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज

कंपनी आईपीओ पूर्व इश्यू में 257 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर नए इश्यू का आकार घटा दिया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 16, 2024 | 1:37 PM IST

Ecom Express IPO: ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये 2600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, इश्यू 1284.50 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 1,315.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।

फंड का कहा होगा इस्तेमाल?

कंपनी के अनुसार, आईपीओ से अर्जित पूंजी में से 387.44 करोड़ रुपये का इस्तेमाल स्वचालन के साथ नए प्रोसेसिंग सेंटर और नए पूर्ति केंद्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा। 73.71 करोड़ रुपये कंप्यूटर तथा आईटी उपकरणों के लिए और 239.23 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस क्षमताओं तथा क्लाउड बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर खर्ज किए जाएंगे। 87.92 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा।

कंपनी आईपीओ पूर्व इश्यू में 257 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर नए इश्यू का आकार घटा दिया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

ईकॉम एक्सप्रेस पूरे भारत में ‘एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क’ संचालित करती है। आवश्यक लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर की पेशकश और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कंपनी देश भर के कंज्यूमर्स के साथ डिजिटल रिटेल विक्रेताओं तथा ई-कमर्शियल प्लेटफॉर्म्स को जोड़ती है।

First Published : August 16, 2024 | 1:31 PM IST