Emerald Tyre Manufacturers IPO
Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड इस हफ्ते अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारियां जारी कर दी हैं।
इस आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशक इससे जुड़ी जानकारी यहां देख सकते हैं-
कब खुलेगा आईपीओ?
Emerald Tyre Manufacturers का IPO 5 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। निवेशक 9 दिसंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं। वहीं, एंकर इंवेस्टर्स के लिए यह IPO एक दिन पहले, 4 दिसंबर 2024 को ओपन होगा।
जानें प्राइस बैंड
कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹90-₹95 रखा गया है।
कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 12 दिसंबर 2024, गुरुवार है।
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO की डिटेल्स:
यह IPO 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगा। इसके अलावा, 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। IPO सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है।
इस कंपनी के प्रमोटर चन्द्रशेखरन त्रिरूपथी वेंकटचलम हैं। IPO में इन्वेस्ट करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। इसका मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम ₹1,14,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के तौर पर काम करेगा। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।
डिस्क्लेमर: IPO में निवेश जोखिमभरा हो सकता है। निवेश से पहले कंपनी के दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें और पूरी जानकारी लें। अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। निवेश का फैसला सोच-समझकर करें।