आईपीओ

EnNutrica IPO: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें जरूरी बातें

EnNutrica आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 2000 शेयर है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 20, 2024 | 2:35 PM IST

EnNutrica IPO: दूध के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एनन्यूट्रिका (EnNutrica) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज, 20 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है जिसके जरिए 34.83 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यह 64.5 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।

जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जरूरी बातें अवश्य जान लें-

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 20 जून को खुल गया और 24 जून, 2024 को बंद होगा।

EnNutrica IPO लॉट साइज, प्राइस बैंड
आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 2000 शेयर है। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 108,000 रुपये है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी राशि 216,000 रुपये है।

एंकर निवेशकों से जुटाए कितने रुपये
EnNutrica ने 19 जून को एंकर निवेशकों से 9.90 करोड़ रुपये हासिल किए। एंकर निवेशक लिस्ट में नेक्स्ट ऑर्बिट वेंचर्स फंड, नोवा ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, एनएवी कैपिटल, बीकन स्टोन कैपिटल और ज़िन्निया ग्लोबल फंड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: DEE Development Engineers IPO: आज ओपन हो रहा 418 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक की पूरी डिटेल

आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीख
EnNutrica IPO के लिए शेयर अलॉटमेंट को मंगलवार, 25 जून, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर गुरुवार (27 जून) को हो सकती है।

GMP से संकेत
आईपीओ सूचना मंच चित्तौड़गढ़ आईपीओ के अनुसार, EnNutrica के लिए नवीनतम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 70 रुपये है।

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?
एनन्यूट्रिका आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (Beeline Capital Advisors Pvt Ltd) है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। EnNutrica IPO का बाजार निर्माता स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज़ है।

यह भी पढ़ें:  Hyundai मोटर को देख आईपीओ लाएंगी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां

इश्यू स्ट्रक्चर
EnNutrica IPO में लगभग 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित है, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।

*डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड पर निवेश से जुड़ी राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। पाठकों से निवेदन है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से अवश्य पूछें।

First Published : June 20, 2024 | 2:35 PM IST