आईपीओ

Enviro Infra Engineers IPO: निवेशकों के लिए खास मौका, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ; जानें जरूरी डिटेल्स

Enviro Infra Engineers IPO:आईपीओ का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 22, 2024 | 11:16 AM IST

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ आज निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह इश्यू कुल 572 करोड़ रुपये की नई इक्विटी बिक्री और 78 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है। निवेशक 26 नवंबर तक इस इश्यू में बोली लगा सकते हैं।

जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 38 रुपये है, जो इश्यू प्राइस पर 25.6% प्रीमियम दिखाता है। खास बात यह है कि जीएमपी में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त उछाल देखा गया है।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स IPO का साइज 650.43 करोड़ रुपये है। इसमें 3.87 करोड़ नए शेयर शामिल हैं, जो 572.46 करोड़ रुपये के बराबर हैं, जबकि 0.53 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 77.97 करोड़ रुपये के हैं।

यह भी पढ़ें: Zinka Logistics Solutions IPO: शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ की एंट्री; BSE पर ₹279 पर हुई लिस्टिंग

सब्सक्रिप्शन डेट्स

यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर 2024 को खुला और 26 नवंबर 2024 को बंद होगा।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

IPO का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर होगी।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स IPO का प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति शेयर तय किया गया है।

रिटेल इन्वेस्टर्स: न्यूनतम 101 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें निवेश की राशि ₹14,948 होगी।
sNII कैटेगरी: 14 लॉट (1,414 शेयर) के लिए ₹209,272 निवेश करना होगा।
bNII कैटेगरी: 67 लॉट (6,767 शेयर) के लिए ₹10,01,516 की आवश्यकता होगी।

कर्मचारियों के लिए विशेष आरक्षण

कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 1,00,000 शेयर आरक्षित किए हैं, जो इश्यू प्राइस पर ₹13 की छूट के साथ दिए जाएंगे।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों, मथुरा सीवरेज योजना के तहत 60 MLD एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। यह फंड कंपनी की ग्रोथ में मदद करेगा।

First Published : November 22, 2024 | 11:16 AM IST