Representative Image
EPACK Durable IPO: एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। पिछले दो दिनों में स्टॉक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 6 प्रतिशत से बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया है।
EPACK Durable के आईपीओ के खुलने से पहले जान लें ये जरूरी बातें:
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
निवेशक इस आईपीओ में 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक निवेश कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Nova Agritech IPO: 22 जनवरी को खुलेगा IPO, दांव लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड से लेकर सभी जरूरी डिटेल्स
आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 जनवरी को खुला था।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE और BSE पर होने की संभावना है।
न्यूनतम लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 14,950 रुपये प्राइस के 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं, आईपीओ आकार का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व किया गया है।
ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री होगी। इसमें प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों और मौजूदा शेयरधारकों की 240 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ये सामूहिक रूप से 1.3 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। निर्गम से पहले प्रवर्तकों के पास कंपनी की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी के प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया हैं। वहीं, आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार हैं।
यह भी पढ़ें: Allied Blenders and Distillers ने दोबारा फाइल किए ड्रॉफ्ट पेपर, IPO साइज में की कटौती
EPACK ड्यूरेबल ने आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेगी । कंपनी भिवाड़ी, राजस्थान और श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी स्थापित करेगी। इसके अलावा, कंपनी ने भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए इक्विपमेंट खरीदने की भी योजना बनाई है। साथ ही कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल करेगी। और शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।