आईपीओ

Unicommerce eSolutions की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ 100% से भी ज्यादा का फायदा

यूनिकॉमर्स ई-सोल्यूशंस का 276.57 करोड़ रुपये का आईपीओ बोली लगाने के लिए 6 से 8 अगस्त के बीच खुला था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 13, 2024 | 10:29 AM IST

Unicommerce eSolutions IPO Listing price: यूनिकॉमर्स ई-सोल्यूशंस के शेयरों की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई और एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 235 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 108 रुपये तय किया था।

प्राइस बैंड की तुलना में निवेशकों को 117.59 प्रतिशत का शानदार लिस्टिंग गेन मिला है। बीएसई (BSE) पर आईपीओ 112.96 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 230 रुपये पर लिस्ट हुआ।

यूनिकॉमर्स ई-सोल्यूशंस का 276.57 करोड़ रुपये का आईपीओ बोली लगाने के लिए 6 से 8 अगस्त के बीच खुला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये तय किया था।

निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

इश्यू की बोली के 3 दिनों में निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुल मिलाकर 168.35 गुना सब्सक्राइब किया गया और निवेशकों ने प्रस्ताव पर 1.4 करोड़ शेयरों की तुलना में 237.11 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई।

नॉन-इंस्टीयूशनल निवेशकों की श्रेणी को सबसे अधिक 252.46 गुना बुक किया गया था। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीयूशनल खरीदारों के कोटे को 138.75 गुना बोली मिली। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर हिस्से को भी 130.99 गुना का भारी सब्सक्रिप्शन मिला था।

कब खुला था आईपीओ?

यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू हुई और 8 अगस्त को समाप्त हुई।

प्राइस बैंड

इस आईपीओ की प्रति शेयर कीमत 102 रुपये से 108 रुपये के बीच निर्धारित की गई थी, और न्यूनतम बोली 138 शेयरों के लॉट के लिए थी। यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस ने 5 अगस्त 2024 को एंकर निवेशकों से 124.46 करोड़ रुपये जुटाए थे।

जानें कंपनी के बारे में-

गुरुग्राम स्थित यूनिकॉमर्स की स्थापना 2012 में हुई थी, और 2015 में स्नैपडील ने इसका अधिग्रहण कर लिया। यह कंपनी अपने SaaS-आधारित टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के व्यापक सूट के माध्यम से D2C ब्रांडों, रिटेल कंपनियों और अन्य ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशंस का एंड-टू-एंड प्रबंधन करती है।

यूनिकॉमर्स के राजस्व में एंटरप्राइज क्लाइंट्स का प्रमुख योगदान है, जिसमें वित्त वर्ष 2024 में इसके कुल राजस्व का 87.76 प्रतिशत एंटरप्राइज क्लाइंट्स से प्राप्त हुआ।

First Published : August 13, 2024 | 10:23 AM IST