Representative Image
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.2 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 5,59,23,660 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12,30,12,764 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह निर्गम को 2.2 गुना अभिदान मिला। फेडफिना की आईपीओ के जरिये 1,092 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है। फेडफिना, फेडरल बैंक की अनुषंगी कंपनी है।
आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.82 गुणा अभिदान, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 3.51 गुना अभिदान और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.45 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने निर्गम के लिए ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।