Gala Precision Engineering IPO allotment date: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट को आज यानी 5 सितंबर को फाइनल रूप दिया जाएगा। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ के रजिस्ट्रार पोर्टल…लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 2 सितंबर को खुला था और यह 4 सितंबर को बंद हुआ। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बोली लगाने के आखिरी दिन गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को 201.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस
कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी आईपीओ को पेशकश के तीन दिन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। इश्यू का रिटेल निवेशकों के हिस्से को 91.95 गुना जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 414.62 गुना सब्सक्राइब किया गया।
इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) वाले हिस्से को 232.54 गुना बुक किया गया। साथ ही कर्मचारी हिस्से को 259.00 गुना सब्सक्राइब किया गया।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Gala Precision Engineering IPO allotment Status)
निवेशक गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ को BSE पर चेक करने का प्रॉसेस
1. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
कब लिस्ट होंगे गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयर?
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ शेयर बाजार में सोमवार यानी 9 सितंबर, 2024 को लिस्ट किया जाएगा।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ GMP
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 260 रुपये चल रहा है। यह संकेत देता है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयर 789 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड 529 रुपये के मुकाबले 49.15% ज्यादा है।
क्या करती है कंपनी ?
बता दें कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है और कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।
कंपनी के पास 175 से अधिक वैश्विक ग्राहकों का ग्रुप है, जिसमें वेस्टास विंड टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एनरेकॉन जीएमबीएच, जीई इंडिया इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्रा इंडस्ट्रियल मोशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं।