Representative image
Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ (Initial Public Offering) का तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन आज समाप्त हो रहा है। अब तक इस पब्लिक इश्यू को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें 1,99,04,862 शेयरों के मुकाबले 8,16,77,366 शेयरों की बोलियां आई हैं। इस तरह दूसरे दिन के अंत तक यह आईपीओ 4.10 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। यह आंकड़े NSE के अनुसार हैं।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के आईपीओ को सबसे ज्यादा डिमांड रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) से मिली, जिन्होंने आवंटित शेयरों के मुकाबले 6.73 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 2.58 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 0.91 गुना सब्सक्राइब किया।
यह भी पढ़ें: Hyundai IPO: 15 अक्टूबर को खुलेगा अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य जरूरी बातें
GMP से संकेत
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में स्थिर बने हुए हैं, ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार। इससे पहले, मंगलवार, 8 अक्टूबर को गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹5 या 5.26 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जो IPO प्राइस के ऊपरी बैंड ₹95 के मुकाबले है।
इसके अलावा, गरुड़ कंस्ट्रक्शन को कई ब्रोकरेज फर्मों से रिव्यू प्राप्त हुए हैं, जिनमें आनंद राठी रिसर्च, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स, और SMIFS शामिल हैं।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन का पब्लिक इश्यू 18,300,000 नए शेयरों और 9,500,000 शेयरों के ऑफर फॉर सेल से मिलकर बना है, जिसमें प्रति शेयर का फेस वैल्यू ₹5 है।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के IPO का प्राइस बैंड ₹92-95 प्रति शेयर तय किया गया था। इसका लॉट साइज 157 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 157 शेयरों की बोली लगा सकते हैं और इसके बाद उसी के गुणकों में निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Hyundai IPO: सबसे बड़े आईपीओ के साथ आ रही ह्युंडै, ये कंपनियां बोली लगाने के लिए तैयार; एनालिस्ट्स की क्या राय?
कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं, जनरल कॉरपोरेट खर्चों और संभावित इनऑर्गेनिक अधिग्रहणों के लिए करेगी।
आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें-
गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की संभावना है। इसके बाद, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को शेयरों को निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। अनुमान है कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर BSE और NSE पर मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हो सकते हैं।
क्या करती है कंपनी?
मुंबई स्थित सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Garuda Construction इस समय छह रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, दो कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, एक इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट और एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के सिविल निर्माण में लगी हुई है। कंपनी की ऑर्डर बुक इस समय ₹1,408.27 करोड़ की है। वित्त वर्ष 2022 (FY22) में Garuda Construction की रेवेन्यू ₹77.02 करोड़ थी, जो वित्त वर्ष 2024 (FY24) में बढ़कर ₹154.18 करोड़ हो गई, जो 26 प्रतिशत का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्शाती है। इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) भी ₹18.78 करोड़ से बढ़कर ₹36.43 करोड़ हो गया, जो 25 प्रतिशत CAGR के साथ हुई बढ़त को दिखाता है।