आईपीओ

इस IPO का GMP दे रहा बंपर कमाई का इशारा, दांव लगाने का आज आखिरी मौका; हो सकता है जोरदार मुनाफा

कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 63,69,424 शेयरों के फ्रेश इश्यू और 531,84,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 26, 2024 | 8:45 AM IST

Unimech Aerospace IPO: इंजिनीरिंग सोल्यूशन कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मेन्यूफेक्चरिंग लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पर दांव लगाने का गुरुवार (26 दिसंबर) को लास्ट चांस है। साल 2024 का दूसरा आखिरी आईपीओ अप्लाई करने के लिए 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 63,69,424 शेयरों के फ्रेश इश्यू और 531,84,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। ओएफएस में भाग लेने वाले कंपनी के प्रमोटरों में रामकृष्ण कमोझाला, मणि पी, रजनीकांत बलरामन, प्रीतम एसवी और रस्मी अनिल कुमार शामिल हैं।

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ प्राइस बैंड, लॉट साइज

यूनिमेक एयरोस्पेस ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 19 शेयर हैं। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 19 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा जिसकी राशि 14,915 रुपये बनती है। वहीं, रिटेल निवेशक 13 लॉट के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ लेटेस्ट जीएमपी (Unimech Aerospace IPO Gmp)

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ के नॉन लिस्टिड शेयर बंपर लिस्टिंग का इशारा दे रहे हैं। बाजार के जानकारों के अनुसार, यूनिमेक एयरोस्पेस के नॉन लिस्टेड शेयर गुरुवार (26 दिसंबर) को 1395 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस 785 रुपये के अपर एन्ड के मुकाबले 610 रुपये या 77.71 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 610 रुपये का फायदा हो सकता है।

Unimech Aerospace IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मेन्यूफेक्चरिंग के आईपीओ को अप्लाई करने के दूसरी दिन तक टोटल 9.6 गुना सब्सक्राइब किया गया है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) के हिस्से को सबसे ज्यादा 12.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा अब तक 10.89 गुना बुक है जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) ने 4.89 गुना अप्लाई किया है।

कब लिस्ट होंगे शेयर

आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए गुरुवार (26 दिसंबर) को बंद हो जाएगा। यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट को शुक्रवार (27 दिसंबर) को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। सफल बोलीदाताओं को सोमवार (30 दिसंबर) तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे।

Unimech Aerospace के IPO पर ब्रोकरेज की राय

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ को कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। बजाज ब्रोकिंग ने भी लॉन्ग टर्म के लिए आईपीओ को सब्सक्राइब करने की एडवाइज दी है।

First Published : December 26, 2024 | 8:40 AM IST