आईपीओ

Go Digit IPO: अलॉटमेंट आज हो जाएगा फाइनल, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना स्टेटस

Go Digit IPO: गो डिजिट आईपीओ जीएमपी +22.50 है जो दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत ₹22.50 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2024 | 10:26 AM IST

Go Digit IPO allotment status:  गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट को 21 मई को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। इसके बाद जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं किए गए हैं उनके लिए रिफंड प्रोसेस 22 मई से शुरू होगा। शेयर भी उसी दिन डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। बता दें कि गो डिजिट आईपीओ के लिए लिस्टिंग की तारीख 23 मई तय की गई है।

कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ?

बोली प्रक्रिया के अंतिम दिन आईपीओ को 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

यह भी पढ़ें: Awfis Space Solutions IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 599 करोड़ का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल

GMP से संकेत

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार गो डिजिट आईपीओ जीएमपी +22.50 है जो दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत ₹22.50 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 294.5 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है, जो आईपीओ प्राइस 272 रुपये से 8.27% अधिक है।

ऐसे चेक करें Go Digit आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक गो डिजिट आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को रजिस्ट्रार की वेबसाइट लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर देख सकते हैं। यहां अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका बताया गया है:

  • सबसे पहले लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं: https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html
  • ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का चयन करें और फिर स्थिति की जांच करने के लिए पैन, डीमैट खाता या एप्लिकेशन नंबर पर क्लिक करें।
  • एप्लिकेशन प्रकार फ़ील्ड में एएसबीए या गैर-एएसबीए चुनें और डिटेल्स भरें।
  • इस प्रक्रिया के बाद, कैप्चा कोड दर्ज करें और अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: OYO दोबारा करेगी IPO के लिए अप्लाई, ये है कंपनी का प्लान

जानें Go Digit आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी-

आईपीओ के जरिए कंपनी का टारगेट 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का है।

आईपीओ में 54,766,392 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के साथ 1,125 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों का ताजा इश्यू भी शामिल है। निवेशक ज्यादा से ज्यादा 55 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए 75 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए शेष 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास कंपनी के कई शेयर

कंपनी के निवेशकों में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्टर पत्नी अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि, आईपीओ दस्तावेज़ों के अनुसार वे अपना कोई भी शेयर बेच नहीं रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए गो डिजिट के 266,667 शेयर 75 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इसके लिए उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 2 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसी तरह, अनुष्का शर्मा ने भी 75 रुपये के भाव गो डिजिट के 66,667 शेयर 50 लाख रुपये में ख़रीदे थे।

यह भी पढ़ें: Energy Mission IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की धांसू एंट्री, निवेशकों को मिला 165% का लिस्टिंग गेन

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

प्रस्तावित आईपीओ से मिलनर वाली इनकम कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों, सॉल्वेंसी स्तरों को बढ़ाने और कंपनी के पूंजी आधार (Capital Base) को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी।

 

First Published : May 21, 2024 | 10:12 AM IST