आईपीओ

Sahasra Electronics IPO की बाजार में धांसू एंट्री, ₹283 का आईपीओ 538 रुपये पर हुआ लिस्ट

ईपीओ, जिसका मूल्य ₹186.16 करोड़ है, 26 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹269 से ₹283 प्रति शेयर तय किया गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 04, 2024 | 12:03 PM IST

Sahasra Electronics IPO Listing: सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर ₹537.70 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 283 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90% ज्यादा है।

बता दें कि यह एसएमई आईपीओ, जिसका मूल्य ₹186.16 करोड़ है, 26 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹269 से ₹283 प्रति शेयर तय किया गया था।

आईपीओ में 60.78 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था और इसका मूल्य 172.01 करोड़ रुपये था। आईपीओ के तहत 5 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था, जो कुल मिलाकर ₹14.15 करोड़ था।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था मजबूत रिस्पांस

आईपीओ को 122 गुना की कुल सब्सक्रिप्शन के साथ एक मजबूत रिस्पांस मिला था। विशेष रूप से नॉन-इंस्टीट्यूशन निवेशक (NIIs) के हिस्से को 260 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके अलावा आईपीओ के रिटेल हिस्से को 74.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी भाग 100.80 गुना बुक किया गया था।

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी की योजना कई आवश्यक उद्देश्यों के लिए शुद्ध आय आवंटित करने की है। इसमें राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित एक नए मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण भी शामिल है।

First Published : October 4, 2024 | 11:58 AM IST