आईपीओ

Hyundai के IPO को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस; 2 दिन में मात्र 42% सब्सक्राइब, GMP में भी गिरावट

हुंदै भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 16, 2024 | 9:44 PM IST

Hyundai Motor IPO: दक्षिण कोरियाई की कार कंपनी हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को पेशकश के दूसरे दिन बुधवार को 42 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 27,870 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,17,21,442 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

बता दें कि हुंदै भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIB) के हिस्से को बुधवार तक 58 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। जबकि रिटेल निवेशकों (RII) के लिए तय हिस्से को 38 प्रतिशत बुक किया गया है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के कोटा को 26 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।

कितना चल रहा है ग्रे मार्किट प्राइस ?

हुंदै आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में यह 7% तक गिर गया है। इन्वेस्टरगेन के अनुसार, कंपनी का जीएमपी आज 1960 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1991 रुपये चल रहा है, जो 31 रुपये या 1.58% के लिस्टिंग गेन की संभावना जताता है।

कितना है प्राइस बैंड ?

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने इश्यू खुलने के पहले सोमवार को बड़े (एंकर) निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए। हुंदै के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

जानिये अन्य डिटेल्स

कंपनी का आईपीओ बोली लगाने के लिए मंगलवार को खुला था और इश्यू गुरुवार को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से प्रोमोटर कंपनी हुंदै मोटर कंपनी (एचएमसी) की तरफ से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है और इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया गया है। ऐसी स्थिति में एचएमसी को शेयर बिक्री से कोई आय नहीं होगी।

मारुति सुजुकी के 2003 में लिस्ट होने के बाद से यह बीते दो दशक में किसी वाहन मेन्यूफेक्चरिंग का पहला आईपीओ है। दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी ओएफएस मार्ग के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है।

देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी एचएमआईएल ने उम्मीद जताई है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से उसकी पहुंच और ब्रांड इमेज बढ़ेगी। साथ ही शेयरों के लिए लिक्विडिटी और पब्लिक बाजार उपलब्ध होगा।

प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर आईपीओ का आकार 27,870 करोड़ रुपये (3.3 अरब डॉलर) आंका गया है। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन इश्यू के बाद लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये (लगभग 19 अरब डॉलर) होगा। एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और फिलहाल यह विभिन्न खंडों में वाहनों के 13 मॉडल बेचती है।

First Published : October 16, 2024 | 6:57 PM IST