Representative Image
Indegene IPO: लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली भारत की दिग्गज कंपनी इंडिजीन (Indegene Limited) के आईपीओ को गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन शानदार रिस्पांस मिला।
कंपनी के IPO को 69.71 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) के सेगमेंट को जबरदस्त 197.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी को 54.75 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं रिटेल निवेशकों (retail investors) के सेगमेंट को 7.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
बता दें कि इश्यू ओपन होने के पहले इंडिजीन लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे।
इंडिजीन आईपीओ के जरिए 1,841.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ को प्रस्तावित 28,625,450 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 2,01,24,98,532 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
Indegene IPO की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निवेशक Indegene IPO का अलॉटमेंट स्टेटस का इंतजार कर रहे हैं, जिसे आज अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी एल्युमिनियम कंपनी IPO के जरिये जुटा सकती है 120 करोड़ डॉलर
इंडीजीन आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले यह जान सकते हैं कि उन्हें अलॉटमेंट के आधार पर कितने शेयर अलॉट किए गए हैं।
कंपनी शुक्रवार, 10 मई को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में शेयर जमा कर देगी। जिन निवेशकों की बोलियां खारिज हो गईं, उन्हें उसी दिन आवेदन राशि वापस मिल जाएगी।
निवेशक बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और आईपीओ रजिस्ट्रार के पोर्टल के माध्यम से इंडीजीन आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इंडीजीन आईपीओ रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है।
BSE पर ऐसे चेक करें Indegene IPO का अलॉटमेंट स्टेटस
1: BSE की वेबसाइट पर जाएं – bseindia.com/investors/appli_check.aspx
2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर विजिट करें और‘Equity’ ऑप्शन क्लिक करें
3: यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू में‘Indegene Limited’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
5: ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें और सबमिट करें
6: इंडीजीन आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला TBO Tek IPO; चेक करें प्राइस बैंड, GMP समेत तमाम अन्य डिटेल्स
GMP से संकेत-
Indegene IPO ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबरा करता दिख रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इंडीजीन आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹260 प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में Indegene के शेयर अपने इश्यू प्राइस 452 रुपये से 260 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।
जीएमपी से मिल रहे संकेत और आईपीओ प्राइस को ध्यान में रखते हुए, इंडेजीन के शेयरों की 712 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हो सकती है, जो इश्यू प्राइस से 57.5% अधिक है।
क्या है Indegene IPO का प्राइस बैंड?
Indegene IPO ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए अपना प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये के बीच तय किया है।
कब खुला आईपीओ?
Indegene का आईपीओ 6 मई को खुला है और 8 मई (बुधवार) को क्लोज हो जाएगा।
जानें इंडिजीन लिमिटेड के बारे में-
फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च आवश्यकताओं को पूरा करने, मर्जर एवं अधिग्रहण की फंडिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
1998 में स्थापित इंडिजीन मेडिसिन, बायोफॉर्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों को प्रोडक्ट डेवलप करने, उनकी मार्केटिंग करने और बिक्री बढ़ाने में के लिए सॉल्यूशंस ऑफर करती है।