आईपीओ

Indo Farm Equipment IPO Day 3: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को ​मिली 227.57 गुना बोली

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,92,75,49,293 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 02, 2025 | 11:03 PM IST

Indo Farm Equipment IPO Day 3: फार्म इक्विपमेंट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अंतिम दिन 227.57 गुना बोली मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,92,75,49,293 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 501.65 गुना बोली मिली। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 242.40 गुना आवेदन मिले, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 101.64 गुना बोली मिली।

कैलिबर माइनिंग लाएगी 600 करोड़ रुपये का आईपीओ

कैलिबर माइनिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स ने गुरुवार को सेबी के पास विवरणिका का मसौदा जमा कराया। कंपनी आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी को सुनील सिंघानिया की परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म अबेकस का समर्थन हासिल है, जिसके पास उसके फंडों के जरिये करीब 3.89 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 100 करोड़ रुपये के शेयर प्रवर्तक बेचेंगे।

First Published : January 2, 2025 | 11:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)