Representative Image
Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट का पब्लिक इश्यू 2 जनवरी को बंद हो गया। यह इश्यू 31 दिसंबर को खुला था और निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
260.15 करोड़ रुपये के इस इश्यू को कुल 227.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 242.4 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 501.75 गुना, और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 101.79 गुना सब्सक्राइब हुआ।
निवेशकों की इस जबरदस्त दिलचस्पी से साफ है कि इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO बाजार में चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें: Quadrant Future IPO: अगले हफ्ते से खुलेगा आईपीओ, निवेश से पहले चेक करें डिटेल्स
कब लिस्ट होगा आईपीओ?
Indo Farm Equipment के IPO का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी के शेयर 7 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में इस समय Indo Farm Equipment का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 215 रुपये से 93 रुपये या 43.26% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड बाजार है, जहां IPO लिस्टिंग से पहले शेयरों की ट्रेडिंग होती है।
कंपनी के IPO में प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, और बोली लगाने के लिए 69 शेयरों का लॉट साइज रखा गया था।
इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपने IPO से पहले 11 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 78.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 185 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 19 लाख शेयर बेचकर प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 35.15 करोड़ रुपये जुटाए।
यह भी पढ़ें: 2025 में IPO के हाइप भरे बाजार में निवेश से पहले इन 5 गलतियों से बचें; जानें एक्सपर्ट्स की खास सलाह
क्या बनाती है इंडो फार्म?
कंपनी ट्रैक्टर, हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। यह अपने दो ब्रांड – Indo Farm और Indo Power के तहत काम करती है।
एक्सपोर्ट मार्केट
इंडो फार्म के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
कौन हैं प्रमोटर?
कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। इंडो फार्म ने साल 2000 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।
IPO का इस्तेमाल कहां होगा?
IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने, अपनी NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश करने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी।
कंपनी का फोकस
इस IPO के जरिए इंडो फार्म अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है, जिससे घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में उसकी पकड़ और बढ़े।