Interarch Building Products IPO
Interarch Building Products IPO Listing: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 44.33% प्रीमियम के साथ 1,299 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई, जबकि बीएसई (BSE) पर इसकी लिस्टिंग 43.47% प्रीमियम के साथ 1,291.2 रुपये प्रति शेयर पर हुई। इश्यू प्राइस 900 रुपये था।
बाजार विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का शेयर ₹1,260 से ₹1,280 प्रति शेयर के दायरे में खुल सकता है।
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के इश्यू को आखिरी दिन तक 93.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यह IPO पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था और दूसरे दिन 10.84 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 205.41 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 128.34 गुना भरा गया। रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 18.98 गुना सब्सक्राइब हुआ, और कर्मचारियों का हिस्सा 23.90 गुना भरा गया।
यह भी पढ़ें: Orient Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, दांव लगा या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी-
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का IPO सोमवार, 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और बुधवार, 21 अगस्त को बंद हुआ। IPO का अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल हुआ और इसकी लिस्टिंग आज, 26 अगस्त को हुई।
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के IPO को कुल 93.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। NSE के डेटा के अनुसार, इसे 46.91 लाख शेयरों के मुकाबले 42.88 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के IPO का प्राइस बैंड ₹850 से ₹900 प्रति शेयर था। इस IPO के जरिए कंपनी ने कुल ₹600.29 करोड़ जुटाए हैं। इसमें 22.22 लाख नए शेयरों की बिक्री से ₹200 करोड़ और 44.47 लाख शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए ₹400.29 करोड़ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IPO Alert: Hero Motors ने 900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर किए फाइल
आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कई कामों में किया जाएगा। 58.5 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को फाइनेंस करने के लिए खर्च किए जाएंगे। 19.3 करोड़ रुपये उत्तराखंड के किच्छा और पंतनगर और तमिलनाडु में दो यूनिट्स में फैसिलिटी को अपग्रेड करने के लिए उपयोग किए जाएंगे। 10.97 करोड़ रुपये कंपनी के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में निवेश किए जाएंगे। इसके अलावा, 55 करोड़ रुपये कामकाजी जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च किए जाएंगे।