Representative Image
Inventurus Knowledge Solutions IPO: साल 2024 में आईपीओ बाजार गुलजार रहा है। नए साल के आने से पहले बाजार में एक और आईपीओ खुलने वाला है। जो लोग आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो उनके लिए जरूरी खबर है। हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) अगले हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है।
आइए,इस आईपीओ से जुड़ी बातें जानें-
कब खुलेगा आईपीओ?
Inventurus Knowledge Solutions का आईपीओ 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 11 दिसंबर को खुल जाएगा। यह IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से बिक्री के प्रस्ताव (OFS) के रूप में 1.88 करोड़ शेयरों की पेशकश करेगा। इस हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर के IPO से जुटाई गई रकम पूरी तरह शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।
जानें अलॉटमेंट और लिस्टिंग की डिटेल्स-
Inventurus Knowledge Solutions आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 तक पूरी होने की संभावना है। वहीं, बीएसई और एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग 19 दिसंबर तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IPOs This Week: निवेशकों के लिए बढ़िया मौका, इस हफ्ते खुल रहे 3 मेनबोर्ड IPO; तुरंत चेक करें डिटेल्स
प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी तक नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिन में आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो जाएगा।
जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
इस आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं मिलेगी, बल्कि ऑफर से जुड़े खर्चों को घटाने के बाद बिक्री करने वाले शेयरधारकों को ट्रांसफर की जाएगी।
कौन हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स?
इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स की लिस्ट में ICICI Securities Limited, Jefferies India Private Limited, JM Financial Limited, JP Morgan India Private Limited और Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited जैसे वित्तीय संस्थान शामिल हैं। साथ ही, IPO प्रक्रिया के लिए Link Intime India Private Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।
आईपीओ का रिजर्व हिस्सा
आईपीओ के तहत शेयरों का रिजर्वेशन विभिन्न निवेशक श्रेणियों के लिए तय किया गया है। इसमें QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए कम से कम 75% शेयर आरक्षित हैं, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10% और NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) या HNI (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स) के लिए अधिकतम 15% शेयर आरक्षित किए गए हैं। यह आरक्षण संरचना निवेशकों के बीच संतुलित भागीदारी सुनिश्चित करती है।
क्या करती है कंपनी?
IKS Health हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और डॉक्टरों को उनके पेपरवर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों को सरल बनाने में मदद करती है। यह कंपनी क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्युमेंटेशन मैनेजमेंट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है। IKS Health की सेवाएं डॉक्टरों को उनके काम पर ध्यान केंद्रित करने में सहायक होती हैं, जिससे वे मरीजों की बेहतर देखभाल कर सकें।