आईपीओ

IPO Alert: आईपीओ के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी लीला होटल की पेरेंट कंपनी, SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

श्लॉस बैंगलोर के आईपीओ में 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 23, 2024 | 6:08 PM IST

Upcoming IPO: लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का परिचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो होटल क्षेत्र में देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

3,000 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 2,000 करोड़ की OFS

श्लॉस बैंगलोर के आईपीओ में 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। यह बिक्री प्रवर्तक कंपनी प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जाएगी।

कहां होगा जुटाए गए रुपयों का इस्तेमाल?

ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट द्वारा समर्थित श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड ने कहा है कि नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

मार्च 2024 तक कंपनी पर 4,052.50 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए यह आईपीओ लाया जा रहा है। इस रकम का बड़ा हिस्सा कंपनी के वित्तीय पुनर्गठन और विस्तार की योजनाओं में इस्तेमाल किया जाएगा।

600 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार

आईपीओ पूर्व नियोजन चरण में कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर रही है। यदि ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो सकता है, जिससे कुल जुटाई जाने वाली राशि में बदलाव हो सकता है।

 

First Published : September 23, 2024 | 7:21 AM IST