आईपीओ

IPO Alert: 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए NTPC ग्रीन ने तय किया प्राइस बैंड, जल्द होगा लॉन्च

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 13, 2024 | 1:56 PM IST

NTPC एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड की ग्रीन एनर्जी शाखा, ने अपने आने वाले आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य ₹10,000 करोड़ जुटाना है।

जानें आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹102 से ₹108 के बीच तय किया है।

कब खुलेगा आईपीओ?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा।

यह भी पढ़ें: Niva Bupa IPO: आज फाइनल होगा IPO का अलॉटमेंट; जानें ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

निवेशक 138 शेयरों के लॉट या उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। यह IPO पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों से होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा नहीं होगा।

इस साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO है, जो Hyundai Motor India के ₹27,870 करोड़ और Swiggy के ₹11,300 करोड़ के बाद आता है।
इस IPO के आवंटन ढांचे में लगभग 75% हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। पात्र कर्मचारी प्रति शेयर ₹5 की छूट पर बोली लगा सकते हैं, और कर्मचारी कोटे के तहत ₹200 करोड़ के शेयर आरक्षित हैं।

इसके अलावा, मौजूदा NTPC शेयरधारकों के लिए ₹1,000 करोड़ के शेयरों का एक हिस्सा अलग से रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: ACME Solar IPO: निवेशकों को झटका! NSE पर 13% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ आईपीओ

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy Ltd. का फोकस बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास पर है। हालांकि, कंपनी ने अपनी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कुछ जोखिमों को भी हाइलाइट किया है, जिनमें ऑफ-टेकर कॉन्संट्रेशन रिस्क, सप्लायर कॉन्संट्रेशन रिस्क और प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन जोखिम शामिल हैं।

First Published : November 13, 2024 | 1:56 PM IST