आईपीओ

IPO: Rashi Peripherals को 59 गुना, Jana SFB को मिली 18 गुना बोलियां

कैपिटल एसएफबी के 523 करोड़ रुपये के आईपीओ पर निवेशकों की प्रतिक्रिया अपेक्षाकृत नरम रही क्योंकि उसे महज 4 गुना आवेदन मिले।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 09, 2024 | 10:39 PM IST

शुक्रवार को बंद हुए तीन आईपीओ में निवेशकों की प्रतिक्रिया मिली जुली रही। 600 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने वाली राशि पेरिफरल्स की मांग सबसे ज्यादा रही और उसे 59.7 गुना आवेदन मिले, वहीं जन स्मॉल फाइनैंस बैंक को करीब 18.5 गुना आवेदन मिले।

कैपिटल एसएफबी के 523 करोड़ रुपये के आईपीओ पर निवेशकों की प्रतिक्रिया अपेक्षाकृत नरम रही क्योंकि उसे महज 4 गुना आवेदन मिले।

राशि का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है। कंपनी कंप्यूटिंग व कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में वैश्विक ब्रांडों की वितरक है। साथ ही वह प्री-सेल्स, तकनीकी समर्थन, विपणन सेवाएं और वारंटी मैनेजमेंट सर्विसेज भी प्रदान करती है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,050 करोड़ रुपये बैठता है।

जन एसएफबी व कैपिटल एसएफबी के आईपीओ में नए शेयर व द्वितीयक बिक्री शामिल है। दोनों कंपनियों को आरबीआई के नियमों का अनुपालन करना है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कैपिटल एसएफबी का मूल्यांकन 2,104 करोड़ रुपये और जन एसएफबी का 4,330 करोड़ रुपये बैठता है।

First Published : February 9, 2024 | 10:39 PM IST