आईपीओ

IPO घोटाला: ED ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की हेरफेर में इस कंपनी का नाम आया सामने

अमेरिका के निवासी पवन कुचाना, वानुअतु गणराज्य के निवासी निर्मल कोटेचा और किशोर तापड़िया को 11 अक्टूबर को PMLA के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 13, 2023 | 2:34 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद में करोड़ों रुपये के कथित IPO घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अमेरिका का निवासी, एक वानुअतु का और एक भारतीय है।

अमेरिका के निवासी पवन कुचाना, वानुअतु गणराज्य के निवासी निर्मल कोटेचा और किशोर तापड़िया को 11 अक्टूबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। इन तीनों को गुरुवार को हैदराबाद में विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने 25 अक्टूबर तक ED को इनकी हिरासत सौंप दी है।

तकशील सॉल्यूशंस लिमिटेड के खिलाफ 55,00,000 शेयरों में हेरफेर का मामला

एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 55,00,000 शेयरों (प्रति शेयर 10 रुपये) के आईपीओ के संबंध में अनियमितताओं के लिए तकशील सॉल्यूशंस लिमिटेड, इसके प्रमोटरों तथा निदेशकों और अन्य के खिलाफ सेबी अधिनियम 1992 के तहत भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड द्वारा दायर एक शिकायत के बाद सामने आया। इसके तहत इश्यू प्राइस 150 रुपये तय किया गया था और इससे तक्षशील ने 80.50 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : October 13, 2023 | 2:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)